वरिंदर शर्मा वाइस प्रेसिडेंट और योगेश कत्याल बने ज्वाइंट सेक्रेटरी

जालंधर। डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (रजि.) DMA की एक बैठक प्रधान अमन बग्गा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर प्रधान अमन बग्गा ने पत्रकारों की विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की। प्रधान अमन बग्गा और चेयरमैन गुरप्रीत सिंह संधू ने पंजाब रिफ्लेक्शन समाचार पत्र एवं न्यूज पोर्टल की एडिटर नीतू कपूर को डीएमए वूमेन सेल का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, पत्रकार वरिंदर शर्मा को वाइस प्रेसिडेंट, पत्रकार योगेश कत्याल को ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया। डीएमए के पदाधिकारियों ने नीतू कपूर, वरिंदर शर्मा और योगेश कत्याल को फूल माला पहनाकर उन्हें नियुक्ति पत्र, आइडी कार्ड और व्हीकल स्टिकर भेंट किए।

इस मौके सुनील कपूर और संजीव कपूर ने सभी पत्रकारों का पंजाब रिफ्लेक्शन समाचार पत्र के दफ्तर में आने पर उनका स्वागत किया और साथ ही सभी पत्रकारों को डायरी गिफ्ट रूप में भेंट की। इस अवसर पर विशेष तौर पर संस्था के चेयरमैन गुरप्रीत सिंह संधू, पैटर्न प्रदीप वर्मा, चीफ एडवाइजर जसविंदर सिंह आजाद, सीनियर उप प्रधान अमरप्रीत सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी मोहित सेखड़ी, पत्रकार हरीश शर्मा, अजय मल्होत्रा उपस्थित हुए।

इस मौके गुरप्रीत सिंह संधू और प्रदीप वर्मा ने कहा कि किसी पत्रकार ने अगर डीएमए का सदस्य बनना है तो वह डीएमए के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर के अन्य इलाकों में एसोसिएशन की बैठकें आयोजित कर अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *