वरिष्ठ आप नेता बोबी ढल्ल और बब्बू सिडाना ने किया नए ट्यूबवेल का उद्घाटन

जालंधर। (शिवा सहगल): जालंधर वार्ड नंबर 69 में पडते इलाके मुहल्ला करार खां बौहड़ बाला चौंक में नए ट्यूबेल का उद्घाटन वरिष्ठ आप नेता बोबी ढल्ल और वार्ड प्रधान बब्बू सिडाना ने किया। नया ट्यूबवेल लगने से अब मोहल्ला निवासियों की पानी की किल्लत का समाधान हो गया है। अब मोहल्ला निवासियों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। वार्ड प्रधान बब्बू सिडाना ने कहा कि पूर्व पार्षद द्वारा अपने ही वार्ड की समस्याओं को अनदेखा करना बहुत ही शर्मनाक बात है इस भीषण गर्मी में हर छोटे बड़े के लिए पानी बहुत जरूरी है।

इस दौरान वार्ड प्रधान बब्बू सिडाना ने कहा कि वह अपने वार्ड निवासियों के लिए हर तरह से साथ में खड़े हैं। अगर किसी भी निवासी को कोई भी समस्या आती है तो उनसे संपर्क कर सकते हैं। वह उस समस्या को दूर करने में उनकी पूरी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड निवासियों को साफ पानी पीने की सुविधा देने के साथ साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। बब्बू सिडाना ने बताया कि वार्ड को साफ रखने के लिए पंजाब की आप सरकार और विधानसभा हलका नॉर्थ के इंचार्ज दिनेश ढल्ल का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।

इस मौके पर राजू गिल, दविंदर बैंस, गोल्डी, राहुल विरमानी, राजू बिलगा, रॉकी विरमानी, पवन लक्की, विशाल, हैप्पी घई, बबला थप्पड़, तरुण सोढ़ी, संदीप छाबरा, रिक्की संगर, विक्रम, शिवम, अशोक शेखाडी, कृष्णा रानी, साहिल कश्यप, राज कुमार गिल वार्ड सेक्रेटरी, शानू, सुनील अरोड़ा, मान मेडिकल, बिट्टू करियाना, जितेंद्र तलवार, जितेंद्र कोहली, बलजीत सिंह शंटी, दीपक कपूर आदि मजबूत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *