सीसीटीवी में कैद हुई घटना, देखें वीडियो…
जालंधर। लुधियाना सिविल अस्पताल के बाहर शुक्रवार को शिवसेना पंजाब के नेता संदीप थापर गोरा पर निहंग के भेष में आये 3-4 हमलावरों ने तलवारों से हमला कर दिया। शिवसेना नेता पर निहंगों के हमले की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जोकि इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
वहीं शिवसेना नेता के समर्थकों ने इस मामले पर आपत्ति जताई है। सूचना के बाद पुलिस पहुंची, जिन्होंने लोगों की मदद से घायल गोरा को सीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
जिस अस्पताल में घायल नेता को भर्ती कराया है, उसके बाहर समर्थकों की लाइन लगी हुई है। अस्पताल के बाहर शिवसेना नेता के समर्थकों ने हंगामा किया। वहीं सभी आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।
