जालंधर। जालंधर वेस्ट विधानसभा का चुनाव दिन भर दिन नए रंग रूप में शामिल होता नजर आ रहा है। हर पार्टी के दिग्गज नेता अपने उम्मीदवार को जीतने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुरेंद्र कौर के पक्ष में पीपीसीसी प्रधान एवं लुधियाना से सांसद अमरिन्दर सिंह राजा वारिंग चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं। मंगलवार को जालंधर वेस्ट की गलियों में चुनाव प्रचार करते हुए राजा वारिंग ने गोलगप्पे खाने का लुफ्त उठाया, इस दौरान उनके साथ पार्टी के आदमपुर से विधायक सुखविंदर कोटली, सीनियर नेता दीपक खोसला इत्यादि मौजूद थे।
