जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय में पंजाबी फिल्म “ओए भोले ओए” की टीम फिल्म की प्रमोशन हेतु पहुँची। इस अवसर पर समस्त कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कालेज की परंपरानुसार ग्रीन प्लांटर भेंट कर की गई। इस अवसर पर जगजीत संधू, इरविनप्रीत कौर, सुश्री सौया व परदीप चीमा उपस्थित रहे। उन्होंने अपनी फिल्म की प्रमोशन करते हुए उसके गीतों व संवादों से वातावरण को आनन्दित किया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने “ओए भोले ओए” फिल्म की टीम को फिल्म की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी एवं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को उनके पंजाबी सयता व संस्कृति के रक्षा में दिए जा रहे सहयोग की सराहना की। इस मौके पर समस्त कार्यक्रम का आयोजन एडवाइजर नवरूप, डीन यूथ वैलफेयर, रमा शर्मा, डॉ. राखी मेहता, रवि मैनी के संरक्षण में सपन्न हुआ। मंच संचालन प्रोतिमा मंडेर ने किया। समस्त विद्यार्थियों ने फिल्म प्रमोशन का आनंद माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *