सौरभ सेठ ने किया वादा अपने वार्ड को बना दूंगा शहर का नंबर वन वार्ड
जालंधर। वार्ड नंबर 57 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार कविता सेठ ने अपने पति सौरभ सेठ, साथियों, पारिवारिक सदस्यों और समर्थकों के साथ अलग-अलग मोहल्ले और गलियों में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। सेठ दंपति के अच्छे सुभाव और विनम्र रवैया के कारण उन्हें हर घर और गली-मोहल्ले से आम जनता का प्यार और भरपूर समर्थन मिल रहा है।

इतना ही नहीं कविता सेठ की जीत सुनिश्चित करने के लिए जालंधर वेस्ट से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने भी कमर कस ली है और वह अपने उम्मीदवार के लिए लोगों से बैठ कर रहे हैं। वहीं कविता के पति सौरभ सेठ और उनका परिवार भी लोगों से भेंट और मीटिंग कर रहे हैं।

इस दौरान जगह-जगह प्रचार करते हुए कविता सेठ ने लोगों को विश्वास दिलवाया कि वह अपने वार्ड को शहर का नंबर वन वार्ड बनवाएंगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का एजेंडा ही यही है कि आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जाएं। आम आदमी का जीवन स्तर ऊपर उठाया जाए शहरों और गांव का बराबर विकास करवाया जाए।