कहा- परिवार के लोग अपनी बेटी को सबसे अधिक वोटों से जिताएंगे
जालंधर। वार्ड नंबर 33 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अरुणा अरोड़ा ने कहा कि मेरा वार्ड ही मेरा परिवार है। वह कई सालों से इस वार्ड की सेवा कर रही हैं और मेरे स्वर्गीय पति मनोज अरोड़ा भी कई सालों तक इस वार्ड की सेवा करते रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मेरा वार्ड यानि की की मेरा परिवार मुझे कभी हारने नहीं देगा और भारी मतों से जीत दिलवाएगा, क्योंकि परिवार के लोग कभी अपनी बेटी को हारने नहीं देते।

अरुण अरोड़ा ने वार्ड नंबर 33 के विभिन्न इकालों और गलियों में जोरदार प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान लोगों ने भी उन्हें सर आंखों पर बिठाया और अपना समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वार्ड की हर समस्या का समाधान करवाने का उन्होंने संकल्प लिया है।
पहले भी पार्षद रहते हुए उन्होंने वार्ड की तमाम समस्याओं को हल करवाया है और अब फिर से वार्ड की जनता उन्हें नगर निगम जाने का मौका देती है तो वार्ड नंबर 33 को शहर का नंबर वन वार्ड बनाएंगी। इस वार्ड की खुबसूरती के चर्चे दूर-दूर तक होंगे।