23 से 26 दिसंबर तक श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत प्रतियोगिता का होगा आयोजन

जालंधर। (शिवा सहगल) श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत महासभा की ओर से करवाए जाने वाले श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन की तैयारी के लिए समीक्षा बैठक की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधान पूर्णिमा बेरी ने बताया कि इस संगीत सम्मेलन का आयोजन 27 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा।

उससे पहले 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न राज्यों के विद्यार्थी प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस साल 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होने वाले श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन में पंडित प्रशांत मलिक और पंडित निशांत मलिक द्वारा ध्रुपद गायन किया जाएगा।

डॉ. सुधांशु और सारंग कुलकर्णी की हारमोनियम पर जुगलबंदी होगी। सुश्री सोनाली शिवकुमार द्वारा गायन, पंडित अभिषेक मिश्रा द्वारा वायलिन, सारंगी, तबला और मृदंग की जुगलबंदी, पंडित तेजेंद्र नारायण मजूमदार और पंडित कुमार बोस द्वारा सरोज वादन और तबला वादन, डॉ. प्रभाकर कश्यप और डॉक्टर दिवाकर कश्यप द्वारा गायन जुगलबंदी और भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी के पुत्र पंडित विराज जोशी द्वारा गायन प्रस्तुत किया जाएगा।

बैठक के दौरान खजांची रमेश मौदगिल द्वारा सभा का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया। सभा की प्रधान पूर्णिमा बेरी की ओर से सभी सदस्यों को इस संगीत सम्मेलन को एक यादगार सम्मेलन बनाने के लिए हर तरह से सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर सीनियर आप नेता दीपक बाली, एस एस अजीमल, डॉ. कुलविंदर दीप कौर, संगत राम, पंडित लक्ष्मी प्रभा, कृष्ण कुमार, मदन राणा, नितिन कपूर, आशु सिंघल, सुरेंदर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *