कहा, मिलावटी मिठाई बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ हो कार्यवाही
जालंधर। (शिवा सहगल) शिवसेना समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने त्योहारों के सीजन में मिलावटी मिठाई बेचने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करने के लिए सिविल सर्जन जालंधर को मांग पत्र सौंपा।
पार्टी के पंजाब चेयरमैन नरेंद्र थापर ने बताया कि सिविल सर्जन को दिए मांग पत्र में लिखा है कि मिलावटी दुकानदार त्योहारों के सीजन में सिंथेटिक दूध का इस्तेमाल कर पनीर बनाते हैं और कई तरह की मिठाइयां बनाकर और उसमें जानलेवा रंगों का इस्तेमाल कर लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ करते हैं।
शिवसेना समाजवादी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मांग की है कि लोगों की जान से खेलने वाले मिलावटी दुकानदारों के खिलाफ ठोस कार्यवाही होनी चाहिए। इस मौके पर पंजाब सेक्रेटरी अश्विनी बंटी, जिला प्रधान दीपक थापर, पंजाब उप प्रमुख जसा अलीपुरिया, पंजाब जनरल सेक्रेटरी सचिन छाबरा, मीडिया प्रभारी रोहित दत्त, पंजाब प्रधान राजेंद्र राजू, सिटी प्रधान चरणजीत सिंह टेना, मैडम रेणु पंजाब प्रधान, जसविंदर वेंडल पंजाब वाइस प्रधान, प्रीति जिला प्रधान, यूपी जिला वाइस प्रधान सीमा, जिला सेक्टरी मनजीत कौर आदि शिव सैनिक मौजूद थे।
