विजेता टीम को 1 लाख और उपविजेता को 51,000 रुपये की मिलेगी नगद ईनाम राशि

जालंधर। भगवान वाल्मीकि क्रिकेट क्लब (रजि.) की तरफ से वार्षिक भगवान वाल्मीकि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को पंजाब प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान क्लब के प्रधान कीमती लाल ,चेयरमैन मोनू पुरी व महासचिव आशुतोष शर्मा ने बताया कि यह टूर्नामेंट T-20 के फॉर्मेट पर आधारित होगा और टूर्नामेंट की विजेता टीम को 1,00,000 रुपये नगद और उपविजेता को 50,000 रुपये नगद राशि इनाम के तौर पर प्रदान की जाएगी।

आशुतोष शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में पंजाब भर से 16 टीमें भाग लेंगी, जोकि पंजाब के अलग-अलग जिलों से आएंगी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में एंट्री करने वाली क्रिकेट टीम के लिए 6,000 रुपये फीस रखी गई है। इसके अलावा टूर्नामेंट में नॉकआउट के आधार पर मैच खेले जाएंगे और इसके साथ ही T-20 के फॉर्मेट की नियमावली तहत सभी मैच खेले जाएंगे।

उन्होंने बताया कि बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बोलर, मेन ऑफ मैच , मेन ऑफ सीरीज दिया जाएगा। टीमों के ब्रेकफास्ट और लंच का प्रबंध भी क्लब की तरफ से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान कोई भी विवाद उत्पन्न होने की घटना में टूर्नामेंट समिति द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम और मान्य होगा।

इस मौके पर महासचिव हरमेश थापर, सन्नी सहोता, जगदीश डालिया, जतिंदर पाल सिंह पप्पू, रजनीश कुमार शर्मा, बोबी, बनारसी दास कैंथ, सुभाष चंदर, चंदर शेखर, रजिंदर श्री, विक्रम चोपड़ा, विनय अग्रवाल आदि हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *