जालंधर। शिवा सहगल

पत्रकारों की अग्रणी संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (DMA) की ओर से एक बार फिर समाज भलाई के क्षेत्र में नया कदम उठाया जा रहा है। इस बार 28 सितंबर, दिन शनिवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जालंधर कैंट में DMA की ओर से आंखों का फ्री चेकअप कैंप लगाया जाएगा।

इसमें डॉक्टर गुरप्रीत कौर एसएमओ व उनकी टीम मरीजों की आंखों का चेकअप करेगी। जरूरतमंद मरीजों के फ्री ऑपरेशन भी किया जाएंगे। जरूरतमंदों को फ्री में चश्में और दवाइयां भी दीं जाएंगी।

इस बारे जानकारी देते हुए डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के प्रधान अमन बग्गा, महासचिव अजीत सिंह बुलंद, चेयरमैन गुरप्रीत सिंह संधू, जालंधर कैंट के इंचार्ज एच.एस. चावला और पीआरओ धर्मेंद्र सोंधी ने लोगों से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर इस मेडिकल कैंप का हिस्सा बनें और अपनी आंखों का चेकअप करवाएं और आंखों को कैसे तंदुरुस्त रखना है इस बारे भी जानकारी हासिल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *