अब जालंधर वेस्ट क्षेत्र में चहुंमुखी विकास की झड़ी लगेगी: प्रदीप खुल्लर
जालंधर। (शिवा सहगल): जालंधर वेस्ट विधानसभा के अंतर्गत आते क्षेत्र पंजपीर कॉलोनी में पिछले 7 वर्षों से ट्यूबवेल बंद होने से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही थी। क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार तत्कालीन जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को भी अवगत कराया गया था, लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही। आप नेता प्रदीप खुल्लर द्वारा पहल के आधार पर इस मामले का संज्ञान लेते हुए इलाका विधायक मोहिंदर भगत को जानकरी दी गई।

विधायक भगत ने विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के बाद आज इस ट्यूबवेल को ठीक करा कर चालू करावा दिया है। ट्यूबवेल शुरू होने से क्षेत्रवासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।

आप नेता प्रदीप खुल्लर ने विधायक मोहिंदर भगत का आभार जताते हुए कहा कि भगत ने विधायक का पदभार संभालते ही अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित करने में पूरी तरह जुट गए हैं, ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।

प्रदीप खुल्लर ने कहा कि विधायक भगत एक ऐसी शख्सियत हैं, जो अपने पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री चुन्नी लाल भगत के पदचिन्हों पर चलते हुए पंजाब की राजनीति में हर रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। लेदर एंड स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के प्रधान गुरमीत सिंह सहित कुलदीप सिंह लवली, राजीव घाभा, विशाल महाजन, राजू थापर, राज कुमार भगत, प्रकाश चंद शर्मा, सुमित मल्हन, बलवंत सिंह, करमवीर पम्मी, मक्खन सिंह आदि ने भी विधायक भगत का आभार जताया है।
