बस्सी की लगी थी 6 बूथों पर ड्यूटी, सभी बूथों पर आप ने हासिल की जबरदस्त लीड

जालंधर। वेस्ट हलके में हुआ उप चुनाव आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने भारी भरकम वोटों के अंतर से जीत लिया। यह एक बड़ी जीत है व इस जीत में पंजाब के सीएम से लेकर पार्टी के हर नेता ने अपना 100 प्रतिशत दिया है। इस हलके में आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत की हुई जीत में अहम भूमिका पं‍जाब एग्रो एक्सपोर्ट कार्पोशन के चेयरमैन मंगल सिंह बस्सी ने भी खूब निभाई है। दरअसल इस चुनाव में वार्ड नंबर 34 के 19, 20, 21, 22, 24, 25 इन 6 बूथ पर मंगल सिंह बस्सी की ड्यूटी पार्टी की तरफ से लगाई गई थी।

जालंधर वेस्ट उपचुनाव के दौरान पार्टी के उम्मीदार को जीताने के लिए मीटिंग और प्रचार करते हुए चेयरमैन मंगल सिंह बस्सी की फाईल फोटो।

मंगल सिंह बस्सी ने इस ड्यूटी को इतनी शिद्दत से निभाया कि इन सभी बूथों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को भारी लीड प्राप्त हुई है। इन बूथ पर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस व भाजपा को मिली वोटों की बात करें तो आप व विपक्षी पार्टीयों को मिली वोटों में जमीन आसमान का फर्क है। अगर बूथ नंबर 19 की बात करें तो इस बूथ पर आप को 523 वोट मिली हैं, जबकि इसी बूथ पर भाजपा को 42 तो कांग्रेस को मात्र 39 वोटें ही मिली हैं। इसके अलावा बूथ नंबर 20 में आप को 472, कांग्रेस को 139 व भाजपा को 37 वोेटें ही मिली। अब बूथ 21 की बात करें तो इस बूथ पर आप को 380, कांग्रेस को 119 व भाजपा को मात्र 41 वोटें हासिल हुई।

जालंधर वेस्ट उपचुनाव के दौरान पार्टी के उम्मीदार को जीताने के लिए मीटिंग और प्रचार करते हुए चेयरमैन मंगल सिंह बस्सी की फाईल फोटो।

बूथ नंबर 22 में आप को 329, कांग्रेस को 117 व भाजपा को 52 वोटें मिली है, जबकि बूथ नंबर 24 में आप को 438, कांग्रेस को 66 व भाजपा को 28 वोट प्राप्त हुई हैं। इसके साथ ही बूथ नंबर 25 में आप को 494, कांग्रेस को 87 व भाजपा को सिर्फ 43 वोटें ही मिली।

इन 6 बूथ पर जहां आप उमीदवार मोहिंदर भगत को 2636 वोट मिली हैं। वहीं इन बूथ पर भाजपा को मात्र 243, कांग्रेस को 565 वोट मिले हैं। इन सभी बूथ पर आप को मिली भारी बढ़त से यह पता चलता है कि इन सभी बूथ पर पं‍जाब एग्रो एक्सपोर्ट कार्पोशन के चेयरमैन मंगल सिंह बस्सी ने काफी अहम भूमिका अदा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *