परिवार को मिल रही धमकियों की बात बताते हुए फूट-फूट कर रोने लगे
जालंधर। भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने दावा किया था कि वह मुख्यमंत्री के परिवार के नाम पर वसूली करने वाले नेताओं के खिलाफ सबूत सार्वजनिक करेंगे, लेकिन अंगुराल सिर्फ अपने आरोपों को दोहरा कर लौट गए। जालंधर के बाबू जगजीवन चौक पर शीतल अंगुराल ने मीडिया को एकत्रित किया और सबूत के नाम पर शीतल करीब एक घंटा मीडिया को केवल एक पेन ड्राइव दिखाते रहे।

शीतल अंगुराल ने 120 फुट रोड पर बाबू जगजीवन राम चौक में मंच सजाया था और मुख्यमंत्री भगवंत मान का इंतजार कर रहे थे कि वह आकर सबूत लें। मुख्यमंत्री तो नहीं आए लेकिन लोगों को उम्मीद थी कि शीतल अंगुराल अवैध वसूली के सबूत सार्वजनिक करेंगे, लेकिन शीतल ने 30 मिनट तक सीएम का इंतजार किया और उसके बाद करीब 48 मिनट तक सरकार को घेरा, आप विधायक, एडवाइजर के खिलाफ भड़ास निकाली लेकिन कोई भी सबूत सार्वजनिक नहीं किया।

भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने आरोप लगाया कि उनके परिवार को मारने की धमकियां आ रही है कि उनके बेटे बेटी को मार देंगे। शीतल यह कहते कहते मंच पर पर ही रो पड़े। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने उन्हें गले लगाया। पत्नी ने ढांढस बंधाया तो बेटी ने आंसू पोंछने के लिए रुमाल दिया।
शीतल ने कहा कि उन्हें जानबूझ कर बदनाम किया गया है। वह एक बेटी के बाप हैं और सरकार ने लोगों के बीच उन्हें एक अपराधी की तरह पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जनता के लिए लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। वह सच सामने लाएंगे चाहे उन्हें जेल क्यों ही ना जाना पड़े।
