जालंधर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के चैलेंज को जालंधर वेस्ट से भाजपा उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने स्वीकार कर लिया है। शीतल अंगुराल ने कहा कि वह आज आम आदमी पार्टी के नेताओं के काले कारनामों की पोल जनता के बीच में खोलेंगे।
वह आज दिन वीरवार को दोपहर 2:00 बजे बाबू जगजीवन राम चौक में मौजूद होंगे और सभी एविडेंस और ऑडियो साथ लेकर आएंगे। शीतल ने दावा किया है कि अगर उस एविडेंस में आप के परिवार, आप के विधायकों और दीपक बाली का जिकर ना हो तो मेरे खिलाफ कार्रवाई कर देना, नहीं तो नैतिक आधार पर आप अपने पद से इस्तीफा देकर जाना।
