श्री शिव शक्ति माँ बगलामुखी मंदिर दिलबाग नगर एक्सटेंशन में 16 मई को होगा जयंती समारोह
जालंधर। श्री शिव शक्ति माँ बगलामुखी मंदिर दिलबाग नगर एक्सटेंशन में माँ बगलामुखी जयंती बहुत ही श्रद्धा के साथ 16 मई दिन गुरुवार को मनाई जा रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए मंदिर के प्रधान प्रवीन कत्याल सोनू और मंदिर के हैप्पी बाबा जी ने बताया कि 16 मई को सुबह से ही धार्मिक कायर्क्रमों का शुभारंभ हो जाएगा। सुबह 7 बजे माँ बगलामुखी जी का प्रातः कालीन हवन यज्ञ होगा।

इसके बाद दोपहर 3 बजे ज्योति उज्वल के साथ ही 3.15 बजे माँ बगलामुखी जी का विशेष हवन यज्ञ होगा। उन्होंने बताया कि शाम 5 बजे पूर्णहूती डाली जाएगी। इसके बाद शाम 6.30 बजे मां बगला मुखी जी की चौंकी का आयोजन होगा, जिसमें रवि चंचल एंड पार्टी (दिल्ली वाले) माँ बगलामुखी जी का गुणगान करेंगे। धार्मिक कार्यक्रम के समापन के बाद माँ बगलामुखी जी का भंडारा सभी भक्तजनों में वितरित होगा। प्रधान प्रवीन कत्याल सोनू ने सभी भक्तों को माँ बगलामुखी जयंति की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी भक्तजनों को परिवार सहित धार्मिक कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया है।