शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़, बम बम भोले के गूंजे जयकारे

जालंधर। श्री शिव शक्ति माँ बगला मुखी मंदिर, दिलबाग नगर एक्सटेंशन में प्रधान प्रवीण कत्याल सोनू की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में पहुंचे भक्तों ने भगवान शिव परिवार का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसद में बम बम भोले के जयकारे जमकर गूंजते रहे। सुबह से ही मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ जमा होनी शुरु हो गई। महिलाओं व पुरुषों ने शिवलिंग पर बेल पत्र, भांग के पत्ते, कच्चा दूध, फल व शहद चढ़ाया।

मंदिर में भंडारा लगाया गया और भगवान भोलेनाथ जी का प्रसाद वितरित किया गया। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान भोले का प्रसाद ग्रहण किया। शिव भक्तों ने मंदिर में ॐ नमो शिवाये का जाप किया और भोले शंकर की आरती कर पूजा अर्चना कर सूख शांति व समृद्धि की कामना की गई। सुबह-सुबह ही मंदिर में जल चढ़ाने तथा पूजा अर्चना करने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। तमाम श्रद्धालुओं ने व्रत रख भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। शाम को मंदिर की महिला मंडली की तरफ से कीर्तन भी किया गया।

मंदिर प्रधान प्रवीण कत्याल सोनू ने बताया कि फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। महाशिवरात्रि पर्व के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष उपासना की जाती है। महाशिवरात्रि हिन्दुओं का प्रमुख धार्मिक पर्व है। उन्होंने कहा कि आज के दिन शिवभक्त व्रत रखते हैं और भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं। महाशिवरात्रि के दिन पूरी श्रद्धा के साथ माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा-उपासना करने वाले भक्तों पर भगवान भोलेनाथ जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं। वैसे तो भोले शंकर की पूजा करने के लिए हर दिन शुभ होता है, लेकिन महाशिवरात्रि का अलग ही महत्व होता है।

इस दिन भगवान भोले शंकर की पूजा करने से भक्तों को विशेष लाभ की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। पूरे मंदिर को फूलों के साथ सजा दिया जाता है।

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में मंदिर में हवन-यज्ञ भी करवाया गया और इस दौरान विभिन्न प्रकारों के केक का भोग देवी माँ बगलामुखी और भगवान शिव को लगवाया गया। इस दौरान भक्तों ने आहूतियां डालते हुए मां के चरणों में शीश निवाया। इस मौके हैप्पी बाबा, विक्की विज, पंकज सरपाल, शिखा, गीता सहित बड़ी संख्या में भक्जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *