वार्ड के विभिन्न इलाकों से सैकड़ों लोगों का मिल रहा समर्थन
जालंधर। वार्ड नंबर 69 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हरसिमरन कौर सिमरोनी की बुधवार को गोपाल नगर में हुई जनसभा ने रैली का ही रूप धारण कर लिया। इस दौरान पूर्व पार्षद दविंदर सिंह रोनी के चुनाव प्रचार अभियान को उस समय भारी सफलता मिली जब गोपाल नगर के सैकड़ों लोगों ने उन्हें अपना समर्थन देने की घोषणा की। जनसभा के दौरान इलाका निवासियों ने कहा कि दविंदर रोनी के वार्ड में किये शानदार कार्यों के लिए हम सिमरोनी कौर को अपना एक-एक कीमती वोट जरूर देंगे।

इस मौके पर काला, राहुल, लक्की, टिंकू, सन्नी सीए, भाटिया, हरविंदर, अर्शनूर मनी, सन्नी, नोनू, प्रदीप, शालू, सोनू, गोरु, दीपू सहित इलाके के तमाम लोग मौजूद थे। चुनाव प्रचार के दौरान हरसिमरन कौर सिमरोनी और उनके पति देवेंदर सिंह रोनी ने कहा कि उनका परिवार शुरू से ही समाज सेवा को समर्पित है, इसलिए वार्ड नंबर 69 की जनता उन्हें फिर से पार्षद चुनाव जीताकर नगर निगम में भेजती है और सेवा का मौका देती है तो हम वार्ड नंबर 69 को शहर का नंबर वन वार्ड बना देंगे।
दविंदर रोनी ने कहा कि उन्होंने पेहले भी पार्षद रहते हुए वार्ड की सीवरेज, वाटर सप्लाई, स्ट्रीट लाइट, सड़कों इत्यादि की समस्याओं को दूर करने के लिए हर समय लगातार काम किया हैं। अब चुनाव के समय वार्ड की जनता की उन्हें जरूरत है। रोनी ने कहा कि वार्ड 69 को खूबसूरत बनाने के लिए मेरी पत्नी हरसिमरन कौर सिमरोनी को अपना कीमती वोट जरूर दें और नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान डालें।