जालंधर। वार्ड नंबर 69 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हरसिमरन कौर सिमरोनी ने अपने पति पूर्व पार्षद दविंदर सिंह रोनी, साथियों, पारिवारिक सदस्यों और समर्थकों के साथ अलग-अलग मोहल्ले और गलियों में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। रोनी दंपति के अच्छे सुभाव और विनम्र रवैया के कारण उन्हें हर घर और गली-मोहल्ले से आम जनता का प्यार और भरपूर समर्थन मिल रहा है। इतना ही नहीं हरसिमरन कौर सिमरोनी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी कमर कस ली है और वह अपने उम्मीदवार के लिए लोगों से बैठकें कर रहे हैं।

वहीं हरसिमरन कौर सिमरोनी के पति दविंदर सिंह रोनी और उनका परिवार भी लोगों से भेंट और बैठकें कर रहा है। इस दौरान जगह-जगह प्रचार करते हुए हरसिमरन कौर सिमरोनी ने लोगों को विश्वास दिलवाया कि वह अपने वार्ड को शहर का नंबर एक वार्ड बनवाएंगी। पहले उनके पति दविंदर रोनी ने पार्षद रहते हुए वार्ड की सेवा की है और अब फिर से वार्ड की जनता का साथ चाहिए।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का एजेंडा ही यही है कि आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जाएं। आम आदमी का जीवन स्तर ऊपर उठाया जाए शहरों और गांव का बराबर विकास करवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *