महिलाओं ने जीत दिलाने की भरी हुंकार, लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन
जालंधर। जालंधर के वार्ड-20 के कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान के मुख्य चुनावी दफ्तर का आज जिला कांग्रेस के प्रधान व पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने उद्घाटन किया। भारत नगर मेन मार्केट स्थित चुनाव दफ्तर का उद्घाटन करते हुए राजिंदर बेरी ने कहा कि इलाके के लोग आम आदमी पार्टी से त्रस्त है, जिससे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।

राजिंदर बेरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 21 दिसंबर को पोलिंग बूथ पर जाकर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे का बटन दबाकर दीनानाथ प्रधान को कौंसलर बनाना है। कांग्रेस प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान ने राजिंदर बेरी का स्वागत करते हुए कहा कि इलाके के लोगों के प्यार और आशीर्वाद से वार्ड-20 को भारी मतों से जीतेंगे।